अभ्युदय प्राइवेट आईटीआई अभ्युदय एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित उन संस्थानों में से एक जो NCVT के कोर्स में नए विचार को लागू करते हुए और प्रशिक्षण योजनाओ पर उद्योगों से भागीदारी के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है | यह अभ्युदय एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा 2016 में सिवनी में स्थापित किया गया है |अभ्युदय प्राइवेट आईटीआई NCVT के द्वारा बनाये गयी नियमो का पालन करते हुए छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करता है |हमारा उद्देश्य छात्रों के भविष्य को नयी ऊंचाईयों तक पहुचना है हमारे अत्याधुनिक प्रैक्टिकल लैब एवं स्किल टीचर छात्रों के सपनो को सच करते है
हमारी आधुनिक प्रैक्टिकल लैब उद्योग मानक को निर्धारित करती है और जब छात्र सुसज्जित 6600 वर्ग फिट के कैंपस में कदम रखता है तो उसे अनुसन्धान , प्रशिक्षण एवं रोजगार की अनंत सम्भवनाये नज़र आती है |
इलेक्ट्रीशियन आईटीआई कि वह ट्रेड है जिसमें बिजली से चलने वाले उपकरण का निर्माण रखरखाव एवं रिपेयरिंग करने का प्रशिक्षण दिया जाता है इस ट्रेड के अंतर्गत मोटर इनवर्टर रेक्टिफायर ट्रांसफॉर्मर एवं घरों में लगने वाली वायरिंग आदि के रखरखाव एवं रिपेयरिंग के कार्य का भी प्रशिक्षण दिया जाता है वास्तव में इलेक्ट्रिशियन एक बहुमुखी प्रतिभा वाला कारीगर है जो समाज एवं उद्योगों का एक आवश्यक अंग बन चुका है आज के क्षेत्र में इलेक्ट्रिसिटी जीवन का एक अभिन्न अंग है इसलिए इलेक्ट्रिशियन की आवश्यकता हमेशा बनी रहती है
जब भी किसी अक्षर शब्द या वाक्य को उसके मूल रूप मैं ना लिखकर किसी अन्य तरीके से लिखा जाए जिससे लिखने की गति बढ़ जाए उसे शॉर्टहैंड कहते हैं और शॉर्टहैंड लिखने की इसी कला को स्टेनोग्राफी कहा जाता है स्टेनोग्राफी में आड़ी तिरछी लाइनों की मदद से किसी शब्द अक्षर या वाक्य को बताया जाता है जिससे लिखने की क्षमता स्पीड बढ़ जाती है जिसे वर्ड प्रति मिनट भी कहा जाता है किसी शब्द को मूल रूप में लिखते हैं तो आप 1 मिनट में 35 या 40 वर्ड ही लिख पाते हैं परंतु स्टेनोग्राफर की मदद से आप 80 100 वर्ड प्रति मिनट भी लिख सकते हैं और यही बात इस ट्रेड को दूसरी ट्रेड से अलग करती है
Chhindwara Road, Near bypass bridge, Sakshipuram Colony, Seoni (M.P)-480661
M:- +91-9669039090
M:- +91-8989206363