अभ्युदय प्राइवेट आईटीआई अभ्युदय एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित उन संस्थानों में से एक है जो NCVT द्वारा एफिलिएटेड कोर्स में नए-नए विचार को लागू करते हुए और प्रशिक्षण योजनाओ पर उद्योगों से भागीदारी के साथ काम करने के लिए जाना जाता है अभ्युदय एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा 2016 में मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में स्थापित किया गया है |अभ्युदय प्राइवेट आईटीआई NCVT के द्वारा बनाये गयी नियमो का पालन करते हुए छात्रों को उत्तम प्रशिक्षण प्रदान करता है |हमारा उद्देश्य छात्रों के भविष्य को नयी ऊंचाईयों तक पहुचाना है हमारे अत्याधुनिक प्रैक्टिकल लैब एवं स्किल टीचर छात्रों के सपनो को सच करते है
हमारी अत्याधुनिक प्रैक्टिकल लैब में छात्रों को उद्योगों के ज़रूरत के अनुसार सिखाया जाता है उन्हें उन्ही की ज़रूरत के अनुरूप ढाला जाता है ताकि उन्हें जल्द से जल्द नौकरी के अवसर प्रदान हो |
अभ्युदय प्राइवेट आईटीआई के द्वारा NCVT से एफिलिएटेड 2 कोर्स में ट्रेनिंग दी जाती है
इलेक्ट्रीशियन
इलेक्ट्रीशियन आईटीआई कि वह ट्रेड है जिसमें बिजली से चलने वाले उपकरण का निर्माण रखरखाव एवं रिपेयरिंग करने का प्रशिक्षण दिया जाता है इस ट्रेड के अंतर्गत मोटर इनवर्टर रेक्टिफायर ट्रांसफॉर्मर एवं घरों में लगने वाली वायरिंग आदि के रखरखाव एवं रिपेयरिंग के कार्य का भी प्रशिक्षण दिया जाता है
स्टेनोग्राफर
जब भी किसी अक्षर शब्द या वाक्य को उसके मूल रूप मैं ना लिखकर किसी अन्य तरीके से लिखा जाए जिससे लिखने की गति बढ़ जाए उसे शॉर्टहैंड कहते हैं और शॉर्टहैंड लिखने की इसी कला को स्टेनोग्राफी कहा जाता है स्टेनोग्राफी में आड़ी तिरछी लाइनों की मदद से किसी शब्द अक्षर या वाक्य को बताया जाता है
CPCT
CPCT एक कंप्यूटर एग्जाम टेस्ट है जिसमे छात्र की टाइपिंग स्पीड एवं कंप्यूटर से संबधित नॉलेज चेक किया जाता है यह सर्टिफिकेट मध्यप्रदेश के सभी गवर्नमेंट जॉब के लिए अनिवार्य है जिसकी तैयारी अभ्युदय प्राइवेट आईटीआई में छात्रों को मुफ्त में करायी जाती है
एग्जाम तैयारी
अभ्युदय प्राइवेट आईटीआई में छात्रों को कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करायी जाती है
Admission Open
सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2022-23 सेशन के लिए अभ्युदय प्राइवेट आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन एवं स्टेनोग्राफर हिंदी ट्रेड के लिए प्रवेश कि प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है अतः जो छात्र आईटीआई करना चाहते है वो जल्द से जल्द संस्था में आकर संपर्क करें
आपका भविष्य यहाँ है
अभ्युदय आईटीआई से जुड़ने के लिए आज ही संपर्क करें |